हौसलों की उड़ान


बेशक ऐसा हो सकता है,  जिंदगी आपको सपनों की दुनिया से जमीन पर सर के बल गिरा दे,
तब भी उसे चैन ना आए और उसी जगह आपको कोई गाड़ी कुचल कर चली जाए...... पर इस पर भी कोई आपको अस्पताल ना ले जाए।।

पर यदि इतना सब कुछ हुआ भी तो इसका अंत कहीं तो होगा   .....
 यदि आप हिम्मत हार गए तो जिंदगी जीत जाएगी और यदि आप इस सब में अपने लिए जी गए, यह सोचकर की ...अभी आप आसमान में उड़ने वाले हैं, खुली हवा में सांस लेने वाले हैं, अपने सारे अरमानों को पूरा करने वाले हैं.....
   और खुद को दोबारा सशक्त कर स्वस्थ कर सकें.... तो आप समझिए जिंदगी में आप जीत जायेंगे।। 

इस बीच आपके मन में उन लोगों का ख्याल आ रहा होगा, जो कभी छत तक नहीं चढें !!!
वे जिस मंजिल में थे वहीं पर हेलीकॉप्टर आकर उन्हे ले जाएं और करा दे दुनिया की सैर ।।

वाकई ऐसा हो सकता है,,

पर ऐसे व्यक्ति कुछ भी कर ले उनकी उड़ान सीमित ही होगी, और उनकी जिंदगी की बागडोर उनके हाथों में नहीं हेलीकॉप्टर चलाने वाले के हाथों में होगी।
जो छत से गिर गया था शायद वह ज्यादा किस्मत वाला है क्योंकि अब जो वो उड़ेगा तो पूरा संसार उसी का है...... 
           उसे चलना भी आता है, उसे उड़ना भी आता है और यदि कभी गिर गया तो उसे संभालना भी आता है ।। 

रुनझुन🤗

Comments

  1. Adutiye kariti apki yah. .besak aap future me ek achi sahitkar banyegi. .. Isor apki sari manokamnaaye pure kare. .stay home stay safe 😊

    ReplyDelete
  2. It's nice yaar, bahut achhi baat likhi hai tumne. Especially tumhari last ki 2 line, bahut hi shandar hai.

    ReplyDelete
  3. bahut acha likha h...its awesome...liked it

    ReplyDelete
  4. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  5. Relateable..
    Loved it
    Stay blessed and write more ��

    ReplyDelete
  6. Inspirational! Keep writing!
    Miss! You have, what is required to become a good writer.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Nights

MOON

Leafy sun